Samastipur News: खबर समस्तीपुर के कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आज उस वक्त चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी, जब नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान ने जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कल्याणपुर सुरक्षित सीट से दाखिल किया.
वही नामांकन के बाद समस्तीपुर में मीडिया से बात करते हुए रामबालक पासवान ने क्षेत्रीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा-“पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने जनता को केवल धोखा दिया है। उन्हें केवल लॉलीपॉप दिखाया गया, वास्तविक विकास से कोसों दूर रखा गया। लेकिन अब समय बदलने वाला है।”
वही रामबालक पासवान ने जनता से वादा किया कि अगर वह इस चुनाव में जीते तो क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखी जाएगी. उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर भी बड़ा ऐलान किया और कहा कि-“प्रशांत किशोर ने युवाओं के लिए जो विजन दिया है, वह इस क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगा। जो लोग छठ के मौके पर राज्य से अपने गांव लौटेंगे, उन्हें अब रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने घर में ही 15 से 20 हजार रुपये की नौकरी मिल जाएगी।”
Also Read: Samastipur News: वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से अब नई पीढ़ी संभालेगा विकास का बागडोर
उन्होंने कहा कि वह जन सुराज के विषय “लोगों के साथ जुड़कर लोगों के लिए शासन करना” को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएंगे। अब देखने वाली बात यह है कि राम बालक पासवान की यह नई पहल और बड़े वादे जनता का भरोसा जीत पाएंगे या नहीं.
समस्तीपुर से प्रमोद सिंह की रिपोर्ट