Vidhan Sabha Chunav : रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Vidhan Sabha ) में होने वाले चुनाव को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरीका से चुस्त है, रामगढ़ विधानसभा(Ramgarh Vidhan Sabha) में 17 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में,रामगढ़ विधानसभा में 406 बनाए गए हैं बूथ।

रामगढ़ विधानसभा(Ramgarh Vidhan Sabha) में कुल 356000 मतदाता है जो कल 20 नवंबर को करेंगे अपना मत का प्रयोग । रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न बूथ पर पर्दा नशी बूथ सेंटर भी बनाए गए हैं। किसी भी हाल में भोकस वोट ना हो इस पर पैनी नजर रखी जाएगी, ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मी को किया जा रहा है रामगढ़ कॉलेज से रवाना ।

Also read: ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ निकालने जा रहे हैं Bageshwar Dham Sarkar