Anil Mahato murder case : बुधवार (26 मार्च 2025) को बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के बाद राज्य के सियासी गलियारों में सियासी घमासान तेज हो गया है. घटना के विरोध में बीजेपी ने रांची बंद का आह्वान किया है. इसका असर शहर के कुछ हिस्सों में भी दिख रहा है. बीजेपी, आजसू पार्टी और JLKM के रांची बंद के आह्वान के बाद रांची पुलिस भी अलर्ट है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात कर दिया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस मामले में जिला प्रशासन और रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है कि दोषी को सजा नहीं दी जायेगी. कल ही इस हत्याकांड में पुलिस ने तुरंत अपराधी को पकड़ लिया. ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति को पुलिस नहीं रोकेगी.कानूनी प्रक्रिया के तहत बीजेपी नेताओं को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर थाने ले जाया जा रहा है.
बुधवार शाम करीब 4 बजे बाइक सवार अपराधियों ने कांके इलाके में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद बीजेपी ने रांची बंद का आह्वान किया है. जिसमें जेडीयू, जेकेएलएम, आजसू पार्टी समेत कई सामाजिक संगठन राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और बंद का आह्वान कर रहे हैं.वे चौराहों पर टायर जलाकर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
राजधानी रांची में बिगड़ती कानून व्यवस्था और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पिस्का मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे. वे जल्द से जल्द अनिल टाइगर के हथियारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और समर्थक भी राजधानी रांची के रातू रोड में प्रदर्शन कर रहे हैं. बंद समर्थकों ने रांची के कांके चौक, धुर्वा बस स्टैंड, कांठीटांड़ रातू चौक, रांची-पिठोरिया चौक, गोंदली पोखर चौक समेत कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
Also Read: Madhubani News: जीविका के विभिन्न समूहों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन किया गया
वही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सन्नी टोप्पो, रंजन अधिकारी, नीरज कुजूर, नवदीप महतो और पार्टी कार्यकर्ता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बेड़ो बाजार बंद कराते दिखे.
















