Ranchi News: रक्षाबंधन का पर्व अब बस एक दिन दूर है और इसी को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में बाज़ारों में ज़बरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गलियों में रंगबिरंगी और आकर्षक राखियों से सजी दुकानें लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं।
बहनों की भारी भीड़
राखी ख़रीदने के लिए बहनें बड़ी संख्या में बाज़ार पहुंच रही है। दुकानों पर विभिन्न डिज़ाइन, रंग और स्टाइल की राखियां उपलब्ध पारंपरिक धागों से लेकर फैंसी स्टोनवर्क और बच्चों के कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां तक। हर बजट और पसंद के अनुसार विकल्प मिल रहे हैं।
मुख्य बाज़ारों में ख़ास रौनक
शहर के चर्च रोड, फिरायलाल चौक, लालपुर चौक सहित कई इलाकों में राखी बाज़ार पूरी तरह सज चुके हैं। छोटी स्टॉल से लेकर बड़े शोरूम तक ग्राहकों से भरे हुए हैं। शाम और रात के समय ख़रीदारी का उत्साह और भी बढ़ रहा है जिससे बाज़ार देर रात तक गुलज़ार बने हुए हैं।
Also read: Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, जानिए पूरी जानकारी
त्योहारी माहौल और सजावट
दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंगीन सजावट, लाइटिंग और ऑफर्स के ज़रिये आकर्षक बनाया है। राखियों के साथ साथ मिठाइयों और गिफ़्ट आइटम्स की भी अच्छी ख़ासी बिक्री हो रही है, क्योंकि रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाने की परंपरा भी है।
स्थानीय और बाहर से आई राखियां
बाज़ार में स्थानीय स्तर पर बनी राखियों के साथ साथ दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों से लाई गई राखियां भी बिक रही है, जिससे ग्राहकों को ढेरों विकल्प मिल रहे हैं।
दुकानदारों की उम्मीदें
इस बार व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। भीड़ देखकर दुकानदार मान रहे हैं कि इस बार रक्षाबंधन का व्यापार अच्छा रहेगा।




















