Meral News : मेराल थाना क्षेत्र स्थित राम जन्म चंद्रवंशी स्तरोन्नत उच्च विद्यालय ओखरगाड़ा (High School Okhargada) के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यक पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध राशि की वसूली का गंभीर आरोप लगाया है तथा विद्यालय के अध्यक्ष आशीष चंद्रवंशी के ऊपर गली गलौज का आरोप लगाया है।

आपको बता दे की विद्यालय के बच्चों ने इस मामले को लेकर करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया,उनका मुख्य मांग है की High School Okhargada विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा स्कूल के अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाया जाए।

उन्होंने कहा की ऐसे मामला हमेशा ही विद्यालय में आते रहता है परंतु इस पर कोई करवाई नही किया जाता है।

विद्यालय के बच्चे ने कहा की सरकारी विद्यालय के सामने अवैध तरीके से निजी विद्यालय संचालित किया जाता है जिससे उनको पठन पाठन में बहुत ही दिक्कत होती है,विद्यालय के अध्यक्ष के द्वारा बच्चे को बहुत परेशान किया जाता है

इन सभी मामलों को देखते हुए मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत तथा मेराल वीडियो सतीश भगत के आश्वाशन के बाद विद्यार्थियों ने धरना खत्म किया।

Also Read : 20 करोड़ की लागत से होगी Madhubani Stadium की निर्माण