Chandil News : चांडिल के पुनर्वास पदाधिकारी सुकदेव महतो बुधवार को विधायक सविता महतो (MLA Savita Mahato) के कदमा उलियान स्थित आवास में पहुंच कर गुलदस्ता देकर उन्हें जीत का बधाई दिया। इस दौरान विधायक सविता महतो नें उनसे विस्थापित संबंधीत 116 गांव के समस्याओ पर काफी देर विचार विमर्श किए। साथ ही विधायक ने उनसे विस्थापित संबंधी लंबित कार्यों पर तेजी लाने को कहा। इस अवसर पर दारा मंडल, गणपति कैवर्त, काबलु महतो, बादल, सपन सिंह देव आदि उपस्थित थे।
Also read: स्वर्गीय Vinod Bihari Mahato की पुण्यतिथि पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन