Dhanbad News : झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय के समीप शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्व. डॉ. जनार्दन पांडे (Dr. Janardan Pandey) की छठीं पुण्य तिथि मनाई गई। पुण्य तिथि पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. सबसे पहले डॉ. जनार्दन पांडे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
अखंड हरिकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से हरि कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.. हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे.. से पूरा झरिया क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बीजेपी नेता रमेश पांडे ने बताया कि इस खास मौके पर 15 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. एक सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है.

वही श्रद्धाजंलि देने वालों में गणेश पाण्डेय, मंटू पांडेय, भाजपा नेता रमेश पांडेय, नागेंद्र सिंह, बिट्टू पांडेय, विवेक तिवारी, विशाल दुबे, मोनू सिंह, दिशू रवानी, पिंटू पांडेय, पवन सिंह, अमर पांडेय, रोशन पांडेय, विजय शर्मा, संजीव गिरी, यशसिंह राजपूत आदि थे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]