Happy Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव का प्रतीक है। इस खास दिन लोगों के दिल में देशभक्ति का भाव पूरे शबाब पर रहता है। देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
वही लोग तिरंगा लिये झूमते गाते नजर आते हैं। 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया. यह दिन हमारी स्वतंत्रता, एकता और अखंडता का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस हमें अपने देश के प्रति प्रेम, सम्मान और कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।
वही मिथिला टॉप से पवन कुमार भगत (Pawan Kumar Bhagat) ने कहा गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर अपने देश की अखंडता और एकता की शपथ लें. भारत का भविष्य उज्जवल हो, यही हमारी कामना है.