Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के आदेशानुसार सोमवार को अलीनगर प्रखंड अंतर्गत धमवारा- धमसाईन पंचायत स्थित ग्राम कचहरी कार्यालय में राजस्व महाअभियान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन अलीनगर प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) कुमार शिवम की देख रेख में किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य
इस विशेष शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों से संबंधित भूमि अभिलेखों को अद्यतन एवं शुद्ध करना, डिजिटलीकृत जमाबंदी में मौजूद त्रुटियों का समाधान करना और आम भूस्वामियों को ज़मीन से जुड़े मामलों में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराना था।
शिविर के दौरान निम्नलिखित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया।
• जमाबंदी का अद्यतन व शुद्धिकरण
• विरासत एवं बंटवारे से संबंधित नामांतरण आवेदनों का निष्पादन
• ज़मीन से जुड़ी विसंगतियों का समाधान
• ग्रामीणों को डिजिटलीकृत भूमि अभिलेख से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना
प्रशासनिक टीम की भागीदारी
इस शिविर में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। इसमें हल्का कर्मी संजीव कुमार, संतोष कुमार यादव, कुमुद रंजन एवं सुजीत कुमार के साथ-साथ विशेष अमीनो के ग्रामीणों के आवेदनों को प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही की। अधिकारियों ने मौक़े पर ही कई मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान प्रक्रिया आरंभ की।
Also read: Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड के पिरहौली चुनाव को लेकर जदयू की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ज़मीन संबंधी समस्याओं का निपटारा तेज़ी और सरलता से संभव होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में लोगों को नामांतरण यह विरासत जैसे कार्यों के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब गांव में ही इनका समाधान उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सरकार की पहल
बिहार सरकार का यह अभियान राज्यभर में चलाया जा रहा है जिसके तहत अलग अलग पंचायतों में राजस्व महाअभियान शिविर लगाकर लोगों को ज़मीन से संबंधित सेवाएं आसानी और पारदर्शिता से उपलब्ध कराई जा रही है यह क़दम भूमि सुधार और डिजिटलीकरण की दिशा में सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है।