Dhanbad News : धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस (Police) उप महानिरीक्षक (कोयला क्षेत्र बोकारो) सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) द्वारा शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस (Police) निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी ने निम्न मुख्य निर्देश दिये हैं
गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई – हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, और महिला अपराधों से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पेंडिंग विवेचनाओं का निस्तारण – विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं और एससी/एसटी अधिनियम से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्ण निपटारा जल्द करने को कहा गया।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी – संगठित अपराध से जुड़े अपराधकर्मी, घोषित अपराधियों और गिरोहबंद अधिनियम के तहत चिन्हित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की दिशा में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
नशीले पदार्थ और अवैध शराब पर रोक – NDPS एक्ट के तहत अभियान तेज करने और अवैध शराब की तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कों कहा गया।
खनिज सम्पदाओं के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फीडबैक में सुधार करने एवं डायल 112 को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
सोशल मीडिया पर उपस्थिति बढ़ाने को लेकर फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और अन्य प्लेटफार्मों पर सक्रियता बढ़ाने के साथ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
जन जागरूकता अभियान के तहत थाना स्तर पर नए कानून की जानकारी, जनता के अधिकारों की जानकारी, पुलिस की उपलब्धि की जानकारी के साथ साइबर अपराध से बचाव, घरेलु हिंसा से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रचार प्रसार के लिए पुलिस की पाठशाला अभियान को नियमित जारी रखने को कहा गया।
लंबित मामलों का निपटारा – कार्यालयों में लंबित पत्रावलियों, जांच और प्रशासनिक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ क्षेत्र वासियों से संवाद स्थापित कर मित्रवत व्यवहार करने व पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने पर जोर् देने का निर्देश दिया गया।
Also Read : Saharsa Police ने हथियार के साथ 7 अपराधी को किया गिरफ्तार