Madhubani: श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आज मधुबनी के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में दरभंगा एवं कोशी प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी वरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के कल्याण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार पर केंद्रित रहा।
बैठक में उप श्रमायुक्त दरभंगा एवं कोशी प्रमंडल, प्रमंडल के सभी जिलों के श्रम अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, तथा सभी जिलों के नियोजन पदाधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों का निबंधन तेजी से बढ़ाया जाए, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों को विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए तथा उनका समय पर लाभ सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा का स्तर उच्च हो ताकि प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
Also Read: झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों को हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, अब बढ़ेगी सैलरी
मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता हो और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में उठाए गए सुझावों और दिए गए निर्देशों को शीघ्र लागू करने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार श्रमिकों और युवाओं के हित में हर संभव कदम उठा रही है, और विभागीय गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व जनोन्मुखी बनाया जाएगा।