Supaul News: सुपौल जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला पदाधिकारी सावन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल सहित सुपौल सदर प्रखंड के सभी बाढ़ प्रभावित पंचायत के जन प्रतिनिधि, नाविक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से कैसे बचा जाए तथा बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली बचाव सामग्री लाभुकों को कैसे मिले इसकी जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जिन लाभुकों को बाढ़ के दौरान मिलने वाली सहायता नहीं मिली है, उसका कार्य शीघ्र पूरा करें.
सभी जनप्रतिनिधियों और नाविकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया, जिसके बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जिन नाविकों को भुगतान नहीं मिला है, उन्हें इस सप्ताह तक भुगतान पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Saharsa News: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत