Lulia Re song released : रितेश पांडेय का नया गाना “लुलिया रे” (Lulia Re) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। यह धोबी घाट गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Riddhi Music World’s official YouTube channel) से रिलीज हुआ है, जो अपनी अनोखी धुन, दमदार लिरिक्स और रितेश पांडेय की जबरदस्त आवाज़ के कारण दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। गाने के बोल देसी अंदाज में लिखे गए हैं, जो युवा वर्ग और ग्रामीण दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।
“लुलिया रे” में देसीपन और आधुनिक संगीत का बेहतरीन मेल है। गाने का म्यूजिक पेपी है, जो श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर देता है। इस गाने में रितेश पांडेय और तोषी द्विवेदी (Ritesh Pandey and Toshi Dwivedi) का शानदार अभिनय और एक्सप्रेशन उनकी प्रतिभा को और निखारता है। वही रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा, “आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभार। ऐसे ही हमारे गानों को प्यार देते रहें। लुलिया रे मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में मैंने अपने फैंस के लिए देसीपन और आधुनिकता का एक खास मिश्रण पेश करने की कोशिश की है। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं। मैं अपने फैंस का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ
वही रितेश पांडेय ने आगे अपनी टीम की भी सराहना की और कहा कि यह सफलता उनकी पूरी टीम के समर्पण और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि वे इसी तरह भोजपुरी संगीत को सपोर्ट करते रहें। आपको बता दें कि इस गाने की गीतकार स्वर्गीय जेडी बहादुर हैं। संगीतकार आशीष वर्मा एवं ऑन पार्टी, वीडियो आशीष यादव, डीओपी सुनील बाबा और ब्रिजेश यादव, सम्पादक प्रवीण यादव, पी आर ओ रंजन सिन्हा और डिजिटल रिशु पांडे हैं।
Also Read : JPSC में प्रथम रैंक लाकर Deepu Kumar बने थे अधिकारी, डेंगू ने ली जान