Darbhanga News: राहुल गांधी की वोटर अधिकारी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी रिज़वी उर्फ़ राजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिमरी पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर दरभंगा सीजीएम जुनैद आलम की अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी एवं कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद नौशाद फ़िलहाल फ़रार है और उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
कौन है रिज़वी?
आरोपी रिज़वी उर्फ़ राजा भवानीपुर पंचायत के भपूरा गांव का निवासी है। स्थानीय स्तर पर वह पेठिया चौक पर पंचर की दुकान चलाता है और कई जनप्रतिनिधियों का समर्थक माना जाता है। हालांकि, उसका कांग्रेस से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है और न ही अब तक उसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
कैसे हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक़ 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा दरभंगा के अतरबेल से गुज़र रही थी। इस दौरान नौशाद द्वारा तैयार किए गए मंच पर रिज़वी उर्फ़ राजा चढ़ गया और प्रधानमंत्री मोदी व उनकी माता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारे और अभद्र टिप्पणियां साफ सुनी जा सकती है।
सियासी तूफ़ान
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माता का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध जताया। वहीं पुलिस ने वीडियो फ़ुटेज और साइबर जांच के आधार पर रिज़वी की पहचान की और उसे गिरफ़्तार कर लिया है। सिटी SP अशोक कुमार ने गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है।