Darbhanga News: दरभंगा जिले में उत्पन्न जल संकट से निपटने के लिए रविवार को प्रेस क्लब में राजद नेता पन्ना यादव की अध्यक्षता में मीडिया को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि इस वर्ष कम वर्षा के कारण भूजल स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. इससे जिले के कई प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हर गांव और मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
सरकार अभी भी लोगों को उचित व्यवस्था नहीं दे पा रही है. इससे पहले राजद के शिष्य मंडल ने जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिलकर जल संकट को जल्द दूर करने का ज्ञापन दिया था. लेकिन अब तक जिला प्रशासन उचित कदम नहीं उठा सका है. हम आपके माध्यम से जिला प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं और अगर दो दिन के अंदर उचित व्यवस्था नहीं की गई तो हम डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे. यदि ऐसा जिलाधिकारी आपदा के समय लोगों की मदद करने में असमर्थ है तो उसके पराजित या अनुपस्थित रहने से क्या लाभ?