Darbhanga News: दोनार बेनीपुर स्टेट हाइवे 56 पर चक्का के धोईघाट में महागठबंधन द्वारा राजद नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंबुलेंस में मरीज ले जा रहे एक शख्स को सड़क जाम कर रहे राजद नेताओं से एंबुलेंस को जाने देने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया.
राजद नेताओं ने पीड़िता को धक्का देते हुए कहा, “अगर 1990 की लहर आएगी तो हम इसे गिरा देंगे. हम इसे सहन कर लेंगे.” ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राजद नेता बलदेव राम बिहार बंद के दौरान धोईघाट में जाम में फंसी एंबुलेंस में सवार लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.वीडियो में राजद नेता गाली देते हुए कह रहे हैं, “अगर 1990 की लहर आएगी तो हम इसे सीधे गिरा देंगे. हम इसे सहन कर लेंगे.” राजद नेता कह रहे हैं, जाओ अपनी गाड़ी में बैठो.
Also Read: Bihar Band News: मतदाता सूची का काम बंद करने की मांग को लेकर, राजद ने किया चक्का जाम