Bihar News: RJD पटना के फुलवारीशरीफ विधानसभा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर सदस्यता अभियान के लिए शिविर लगाया गया. नगर अध्यक्षता मो राहिल उर्फ गोल्डन ने की. संचालन पटना जिला उपाध्यक्ष ईजिनियर मो आफताब आलम ने किया. RJD के महानगर जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव ने कहा कि फुलवारीशरीफ में दो लाख लोगों को पार्टी से जोड़ना है.
वही पूर्व विधायक उदय मांझी और मो कौशर खान, राहिल उर्फ गोलडन ने कहा कि RJD ने 17 माह के शासन में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी, मिशन 60 के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव किया. शिविर में ध्रुव यादव, दिनेश रजक , अरूण यादव, उमेश पंडित, कृष्ण कुमार यादव, प्रो इकबाल अहमद, युवा राजद के प्रधान महासचिव मो अफरोज आलम ई मो आफताब आलम, मो आसिफ सईद अंजुम, पंकज रजक, प्रह्लाद यादव, राकेश यादव, गौतम तांती, कौशल किशोर, एजाजुद्दीन उफ सानू, भूषण माली समेत अन्य लोग उपस्थित हुए.
Also Read : गंगा किनारे बन रहे Prashant Kishore के कैंप पर पुलिस का छापा