Darbhanga News: दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरा जा रहा था, इसी दौरान बीडीओ मनीष कुमार और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी की गयी. डिलाही गांव के सुखो यादव के घर से बड़ी संख्या में फॉर्म व पंपलेट बरामद किये गये. इस दौरान राजद कार्यकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया. इसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने बिशुनपुर थाने पर कई घंटों तक हंगामा किया.
जानकारी के मुताबिक, जब फॉर्म की जानकारी मिली तो अधिकारी ने माना कि इस नाम पर कोई सरकारी योजना नहीं चल रही है. इस तरह की धोखाधड़ी महिलाओं के भविष्य के साथ धोखा कर सकती थी. ’बिशनपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने फोन पर बताया कि बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी पर BNS की धारा 318 (2) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read: Darbhanga News: 6 सूत्री मांगों को लेकर DMCH के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, OPD सेवा पूरी तरह ठप
राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश
यह खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक और राजद नेता भोला यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे. उन्होंने गिरफ्तार कार्यकर्ता के समर्थन में थानाध्यक्ष से बात की और उनकी रिहाई की मांग की. बताया जाता है कि कई घंटों की जद्दोजहद और बहस के बाद बंधे हुए शख्स को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
इसके बाद राजद नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कार्यकर्ता को रिहा नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वहीं बीडीओ मनीष कुमार कैमरे पर आये जरूर लेकिन इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.