Samastipur News: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिले के रोसरा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। यह डिस्पैच सेंटर यू. आर. कॉलेज, रोसड़ा के परिसर में बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री का वितरण पूरी तरह पारदर्शी एवं सुरक्षित तरीके से किया जाए।जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम सेटिंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
साथ ही ब्रीफिंग स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संतोष जताया और कहा कि सभी तैयारियां संतोषजनक हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज परिसर में बने तालाब का भी निरीक्षण किया. जहां स्थानीय लोग छठ पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी.
मतदाता सूची के संबंध में उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के आवेदन 7 अक्टूबर तक प्राप्त हुए थे उनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है और वे इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे. जबकि 7 अक्टूबर के बाद के एप्लिकेशन अगले अपडेट में जोड़े जाएंगे.
Also Read: Darbhanga News: कमतौल में गुप्त सूचना के आधार पर 426.78 लीटर अवैध शराब बरामद
निरीक्षण के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एडीएम बृजेश कुमार, एसडीओ संदीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीएलआर कंचन कुमारी झा, शिवाजी नगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सिंघिया बीडीओ विवेक रंजन, रोसड़ा बीडीओ राकेश कुमार , रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष मौसम, शिवाजी नगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष अकलम खुर्शीद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।