Darbhanga News : शहर में जलजमाव की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण जल निकासी की अव्यवस्था और अतिक्रमण है. इनकम टैक्स चौराहे से पूरब की ओर जाने वाले नाले को अतिक्रमण कर संकरा कर दिया गया है। जिससे बरसाती पानी की निकासी बाधित हो रही है। गौरतलब है कि इनकम टैक्स चौराहे से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित रोज पब्लिक स्कूल द्वारा इस नाले को बंद कर दिया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
शहर के प्रमुख जल निकायों हराही दिग्घी, गंगासागर आदि के सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित है, लेकिन जल निकासी व्यवस्था में व्यवधान के कारण यह प्रयास अधूरा रह सकता है।गौरतलब है कि बिहार सरकार के आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-2030 के तहत जल निकायों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रावधान है. इसके तहत सार्वजनिक जल संरचनाओं के संरक्षण की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
स्थानीय नागरिक अभिषेक कुमार झा ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर अतिक्रमित नाले का सीमांकन कर उसे सुचारू करने की मांग की है.उन्होंने प्रशासन से पब्लिक स्कूल द्वारा किये गये अतिक्रमण की प्रतिदिन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि शहर को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.