Muzaffarpur Traffic Alert: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही श्रावणी मेला और बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी है. उत्तर बिहार के ‘देवघर’ कहे जाने वाले इस पवित्र स्थान पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। भीड़, सुरक्षा और श्रावणी मेले को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव कर विशेष रूट मैप जारी किया है. मुजफ्फरपुर प्रशासन के मुताबिक शनिवार दोपहर दो बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक कांवरिया पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
हालाँकि, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वाहनों का रूट बदल दिया गया है. खासकर पटना-मुजफ्फरपुर रूट पर बसों और अन्य वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है और उनके रूट डायवर्ट कर दिये गये हैं. इसके साथ ही कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
वही सीतामढी, दरभंगा, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली बसें एवं अन्य वाहन अब बीबीगंज भगवानपुर चौक से रेवा रोड होते हुए मानिकपुर चौक तक जायेंगे. यहां से वाहन बायीं ओर मुड़कर वैशाली, लालगंज होते हुए हाजीपुर और फिर अंजारपीर चौक होते हुए पटना व छपरा जायेंगे.