Samastipur News: आज बात कर रहे हैं एक ऐसे सराहनीय कदम की जो शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बन रहा है। एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के माननीय चेयरमैन श्री एस. के. मंडल के जन्मदिन के पावन अवसर पर समूह की ओर से एक महत्वपूर्ण सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल की घोषणा की गई है।
इस विशेष अवसर पर श्री मंडल ने घोषणा की कि समूह के अंतर्गत संचालित संस्थानों में अध्ययनरत 25 मेधावी छात्रों को “एस. के. मंडल छात्रवृत्ति योजना” के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को ओ.टी. असिस्टेंट, डी.एम.एल.टी. तथा ड्रेसर जैसे प्रमुख मेडिकल और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 100% निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह योजना एस. के. मंडल ग्रुप के अंतर्गत संचालित निम्नलिखित संस्थानों में प्रभावी रूप से लागू की जाएगी:
- विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, पूर्णिया
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, समस्तीपुर
इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर भविष्य की ओर आगे बढ़ाना है। श्री एस. के. मंडल ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में इस योजना का दायरा और भी विस्तृत किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। वही संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने श्री एस. के. मंडल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके इस प्रेरणादायक एवं समाजोपयोगी निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Also Read: Darbhanga News: मैथिली ठाकुर के खिलाफ अलीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे संजय कुमार सिंह