Saharsa News: बिहार के सहरसा जिलें में एक बच्चे की पिता को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर एक कुवांरी लड़की को अपना दिल दे बैठा और उसे भगाकर शादी रचा ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो वह आग बबूला हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहरसा सदर थाना में दोनों पत्नी की हाई बोल्टेज ड्रामा चली. दोनों के बीच नोंकझोंक हुई. दरअसल पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी गांव के रहने वाले निरंजन सिंह जो 10 जनवरी को अपने पुत्री छवि प्रिया की गायब होने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और गायब हुई छवि प्रिया को नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले उनके प्रेमी सोनू झा के साथ शादीशुदा हालत में बरामद किया.
लगभग 5 सालों से दोनों की प्रेम कहानी चल रही थी. प्रेम प्रसंग की जानकारी पहली पत्नी कल्पना कुमारी को नहीं था. सोनू झा की पहली पत्नी कल्पना कुमारी जो सुपौल जिले के बकौर गांव की रहने वाली है और उनकी शादी हिन्दू रीतिरिवाज के साथ दिसंबर 2021 में सोनू झा के साथ हुई जिसमें एक बच्चे हैं. पहली पत्नी कल्पना कुमारी का कहना है कि शादी को चार साल हो गई तब से मेरा पति सोनू झा जुल्म करते आ रहा है और छवि प्रिया के साथ पांच – सात साल से लव अफेयर चल रहा था जिसकी जानकारी हमें नहीं थी.
वहीं दूसरी पत्नी छवि प्रिया का कहना है कि सोनू झा की शादी के बारे में हमें जानकारी थी फिर भी हम अपने मर्जी से उनके के साथ शादी किए हैं. वहीं लोगों का कहना है कि दोनों को फेसबुक से प्यार हुआ था.