WhatsApp Group
Join Now
Saharsa News: नगर निगम में रेलवे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर कई अवैध दुकानों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी भी देखी गई. यह अभियान चांदनी चौक से शुरू हुई और शहर के सब्जी मंडी, बंगाली बाजार जैसे अन्य क्षेत्रों तक पहुंची. वहीं कहरा अंचलाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के डीआरएम के निर्देश पर रेलवे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. और अवैध तरीके से लोगों द्वारा कब्जा किए गए सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.