Saharsa Crime News : सहरसा पुलिस (Saharsa police) ने दिवारी पंचायत (Diwari Panchayat) के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पति अजय कुमार सिंह से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर 15 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी के आरोप में मंजेश कुमार सिंह नामक एक युवक को गुड़गांव हरियाणा (Gurgaon Haryana) से गिरफ्तार किया है.
सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस और DIO की टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि आरोपी युवक मंजेश सिंह गुड़गांव हरियाणा में किराए की मकान में रहकर अपने दोस्त के मोबाईल से पैक्स अध्यक्ष पति अजय सिंह उर्फ बबलू को रंगदारी और जान मारने की धमकी दिया था. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर तकनीकी आधार पर टीम गठित किया गया।
जिसके बाद सहरसा पुलिस (Saharsa police) गुरगांव हरियाणा पहुंची और वहां से आरोपी युवक मंजेश सिंह को गिरफ्तार (Manjesh Singh arrested) कर सहरसा लाया. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी और पीड़ित पैक्स पति दोनों एक ही गांव धकजरी भरौली के रहने वाले हैं. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
Also Read : दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर में भव्य Mega Medical Camp का आयोजन