Sahibganj Train Accident: झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार फरक्का से आ रही एक खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी. इसी दौरान ललमटिया की ओर जा रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में लोको पायलट की मौत हो गई है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में दो लोको पायलट (ड्राइवर) समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार से पांच रेलवे कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायल रेलकर्मियों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है. यह घटना सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है.घटना के बाद प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारी घटना के सभी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रहे हैं.घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. टक्कर के बाद आग लग गई जिसमें लोको पायलट झुलस गया और उसकी मौत हो गई.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस घटना में गंभीर रूप से घायलों को मालदा रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचने वाले हैं. फिलहाल स्थानीय रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं.



















