WhatsApp Group
Join Now
Samastipur : समस्तीपुर शराब समेत कई मामले में फरार इनामी बदमाश बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी लालबाबू महतो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर छापेमारी कर उसे दबोचा है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडे ने पुलिस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी शराब के मामलों में कई महीनों से फरार था। उस पर पुलिस ने इनाम की भी घोषणा कर रखी थी।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था, जो उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार सक्रिय थी। उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान व सूचनाओं के आलोक में उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। उक्त आरोपी पर जिले के मुसरीघरारी, बंगरा, ताजपुर, कर्पूरीग्राम थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं।