Samastipur: बिहार पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने समस्तीपुर परिसदन में एनडीए नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से बीमार बताते हैं और ‘पलटू चाचा’ कहकर तंज कसते हैं, लेकिन खुद बार-बार उन्हीं के पास जाकर ‘घोलटू भतीजा’ क्यों बनते हैं?
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने घर में ही बैठक कर स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं और उन्हें महागठबंधन में शामिल होकर नेतृत्व करने की पेशकश करते हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव बार-बार उन्हें थका हुआ और बीमार मुख्यमंत्री बताकर उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।
तीसरे मोर्चे पर भी बोले आनंद मोहन
प्रशांत किशोर के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे के राजनीतिक भविष्य पर पूछे गए सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि बिहार में तीसरे फ्रंट का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की राजनीति मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच ही सिमटी रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी कुछ दल तीसरे मोर्चे की बात कर रहे थे, लेकिन बाद में वे या तो एनडीए में शामिल हो गए या महागठबंधन का हिस्सा बन गए।
2025 में फिर बनेगी एनडीए सरकार
आनंद मोहन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भविष्यवाणी की कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच एनडीए की मजबूत पकड़ बनी हुई है और महागठबंधन की अंदरूनी कलह उनके खिलाफ जाएगी।
Also Read: Sanahpur News: कृषि संकल्प अभियान के तहत सनहपुर में किसानों को किया गया जागरूक