Samastipur News – समस्तीपुर (Samastipur ) जिला जनता दल यू की एक दिसंबर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर आदिल रहमान खान की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के लगभग 50 सदस्यों भाग लिया और जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदिल रहमान खान ने बताया के हमारे मुखिया श्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नया आयाम दिया है।
नीतीश कुमार ने सभी का साथ सभी का विकास कार्यक्रम के तहत समाज के सभी वर्गों को उचित भागीदारी देकर उनके विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उनके विकास कार्यों के कारण ही आज बिहार विकास के मार्ग पर दौर रहा है चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ हो,रोजगार हो या महिलाओं का सम्मान। आज बिहार पूरे भारत में विकास के मार्ग पर अग्रणी बना हुआ है। नीतीश कुमार के कामों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक दिसंबर को शहर के पटेल मैदान में जिला स्तरीय सम्मेलन आहूत है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कला संस्कृति और खेल प्रकोष्ठ के सभी सदस्य अपना पूरा सहयोग देगी।
इस बैठक को आदिल रहमान खान के अलावा डॉ दुर्गेश राय के अलावा बनारसी ठाकुर ने भी संबोधित किया। बैठक में आनंद कुमार, नजमुद्दीन, सूरज कुमार पासवान, प्रताप शिवा, मो अकीब, अब्दुल अमीन, जरार अहमद,शाकिब रहमान,नसीह अहमद,सूरज कुमार, विकास कुमार,अभय कुमार, रंजन गांधी,सोनू कुमार,अजय कुमार,रोनित कुमार मांझी,अभिषेक कुमार ने भाग लिया।
Also Read : ”RJD करे घोषणा, EVM से होगा चुनाव तो नहीं लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव”