Samastipur News : जिले के दादपुर स्थित आमना नगर में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी आले नबी के डायमंड रिसोर्ट एवं होटल का भव्य उद्घाटन हुआ.समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एमएलसी डॉ. तरूण कुमार, नगर निगम की मेयर अनिता राम, डिप्टी मेयर राम बालक पासवान, जिला निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मंडल और राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज आदि ने संयुक्त रूप से केक काटा. इस मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आले नबी ने शहर के नजदीक सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक शानदार रिसॉर्ट की स्थापना की है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे विवाह भवन और होटलों की बहुत जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आले नबी इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएंगे.
वहीं एमएलसी डॉ. तरूण कुमार ने कहा कि आले नबी ने शादी-ब्याह और आवास की बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित इस रिसॉर्ट और होटल की स्थापना की है, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. वहीं, मेयर अनिता राम ने कहा कि शहर की भीड़-भाड़ से दूर डायमंड रिजॉर्ट एंड होटल की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों की जरूरत थी, जिसे आले नबी ने महसूस किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. वहीं राजद के प्रांतीय नेता फैजुर रहमान फैज ने कहा कि आले नबी ने मैरेज हॉल और होटल की स्थापना कर न केवल क्षेत्र का विकास किया है, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों को एक अनमोल तोहफा भी दिया है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह समारोह के लिए उपयुक्त स्थान की कमी एक बड़ी समस्या है. विवाह हॉल में आधुनिक सुविधाएं हैं जो समारोह को सुविधाजनक और आरामदायक बनाती हैं। वहीं डायमंड रिजॉर्ट एंड होटल के निदेशक आले नबी ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यहां के लोगों की मांग पर उन्होंने यह प्रयास किया है. इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।
वही इस अवसर पर आफताब अहमद,सय्यद इमाम रिज़वी,आर कौशलेन्द्र, अंजनी कुमार सिन्हा,ठाकुर विक्रम सिंह एडवोकेट,तमन्ना खान, संजय कुमार बबलू एडवोकेट, अमित गुंजन,नीलेश कुमार, अमानुल इस्लाम सैफ, तन्वीरुल इस्लाम,बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ के सचिव तैयब परवेज़,अंजुम असगर,रज़िउल इस्लाम रिज्जू, डॉ सफ़दर इमाम,वीरेंद्र महतो मुन्ना, एसएम मोनज़ीर अली,विनोद कुमार गुप्ता, कमल किशोर, मज़हरुल इस्लाम, विजय कुमार शर्मा,समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।