Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कानूबिशनपुर पंचायत अंतर्गत चकोटी मठ के निकट पुस्तकालय भवन परिसर में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के द्वारा झंडोतोलन करने पर रोक लगा दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी ,जहां से खानपुर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थल पर पहुंच मामले को समझा. इसके बाद मामले को शांत कराते हुए पूर्व से फहराए जाने वाले पुस्तकालय भवन पर झंडोतोलन करने का आदेश दिया. जहां वीरेंद्र फर्नांडिस के द्वारा झंडातोलन किया गया.
Samastipur में पैक्स अध्यक्ष की मनमानी, झंडोत्तोलन करने से रोका
On: May 25, 2025 8:15 PM

---Advertisement---
वीरेंद्र फर्नांडिस ने बताया कि पुस्तकालय भवन के परिसर में वर्षों से झंडोतोलन करते आ रहे है। इस तरह की विवाद पूर्व में कभी नहीं हुई थी, लेकिन पैक्स अध्यक्ष के बदलते हीं झंडोतोलन पर रोक लगा दिया गया. जबकि उक्त स्थल पर पुस्तकालय भवन स्थित है. इस बाबत निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यह भूमि पैक्स गोदाम की है. यहां पुस्तकालय की जमीन नहीं है. पुस्तकालय की जमीन को लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. हालांकि इस तरह से झंडोतोलन पर रोक लगाना संविधान का हनन है. फिलहाल खानपुर पुलिस के द्वारा सक्रियता से मामले को शांत करते हुए झंडोतोलन का कार्य कराया गया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
bihar samastipur,Samastipur,samastipur big accident live,samastipur bihar,samastipur bihar news,samastipur city,Samastipur Crime News,samastipur hadsa live,samastipur hindi news,samastipur ka news,samastipur latest news,Samastipur News,samastipur news aaj tak,samastipur news bihar,samastipur news in hindi,samastipur news live,Samastipur News Today