Ayush murder case : समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के पास आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी को नगर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड निवासी साजन कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने दी. उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने आयुष कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.उस समय वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाजार से सामान लेकर अपने मामा के घर जा रहा था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और तुरंत इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.गिरफ्तार अभियुक्त का संबंध प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार से भी है, जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.











