Samastipur News : इन दिनों एक कहावत समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भाई राजू सहनी पर बिल्कुल फिट बैठती है. “जहाँ सूर्य न पहुँच सके, वहाँ कवि पहुँचे” अर्थात् वह स्थान जहाँ सूर्य का प्रकाश भी न पहुँच सके। हमारे कवि वहां पहुंचते हैं और इस कहावत को इन दिनों चरितार्थ कर रहे हैं समाजसेवी भाई राजू साहनी. ताजा मामला उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय का ही है. जहां रायपुर पंचायत के उजियारपुर गांव में सोमवार 03 मार्च की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गयी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसमें विशुनदेव महतो एवं उनके दो पुत्र हरिवंश कुमार एवं शत्रुघ्न कुमार का घर एवं घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में जल रहे सामान को बचाने के क्रम में खाना बना रही महिला पूजा कुमारी भी इस अगलगी की घटना में झुलस गयी.जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां घायल महिला का भी इलाज चल रहा है. इसी बीच इस घटना की जानकारी जैसे ही उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भाई राजू सहनी को हुई.
उन्होंने तुरंत अपनी टीम के सदस्यों को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा और मौके पर ही पांच लाख रुपये की राशन सामग्री उपलब्ध करायी. अगलगी की घटना में झुलसी महिला के इलाज के लिए बर्तन, कपड़े व नकदी समेत अपने निजी कोष से 25-30 हजार रुपये दिये.सारा सामान व नकदी पाकर पीड़ितों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव दिख रहा था. इस दौरान पीड़ित परिवार ने बताया कि 03 मार्च सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण सिलेंडर सहित घर में आग लग गयी. सुबह होने के कारण स्थानीय ग्रामीण घर पर ही थे.
आग की लपटें देख सभी ग्रामीण उसके घर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा उसके दोनों भाइयों का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे वह और उसका परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, बिस्तर, कपड़े, बर्तन और नकद रुपये भी जलकर राख हो गये.
जिसकी सुचना जिले के चर्चित समाजसेवी सह उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी भाई राजू सहनी को हुई! सुचना मिलने के बाद भाई राजू सहनी ने अपने लोगों को उनके घर भेजकर, घटनाक्रम का पूरा जानकारी लिए तथा उन्होंने तुरंत खाने-पीने का सामान, खाना बनाने के लिए बर्तन, पहनने के लिए कपड़े व इस घटना में घायल उनकी पत्नी पूजा कुमारी के ईलाज के लिए नकद राशि भी दिया है।
इस दौरान अग्निपीड़ित युवक शत्रुघ्न कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले वह खबरों में पढ़ता था कि किसी भी तरह की परेशानी में सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी लोगों की मदद करते हैं.लेकिन आज उन्होंने ये भी देख लिया. आज जब वह खुद मुसीबत में हैं तो सबसे पहले उनकी मदद के लिए राजू सहनी की टीम के लोग आये हैं. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इस अगलगी की घटना की जानकारी सोमवार 03 मार्च की रात करीब 11 बजे मिली.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जिसके बाद उन्होंने सुबह-सुबह अपने लोगों को मौके पर भेजा और जो भी मदद हो सकी, की और आगे भी इस परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. इन लोगों को निकट भविष्य में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।हालांकि इस तरह के मामलों में प्रशासन का रवैया काफी लचीला होता है। अगलगी के नाम पर मात्र एक छोटा सा पॉलिथिन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, जबकि सहायता राशि देने में महीनों लगा दिया जाता है। जिसमें सरकार को सुधार करने की जरूरत है। इस दौरान मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच जयराम साहनी, राम श्रेष्ठ साहनी, हरेन्द्र साहनी, वरुण कुमार, कौशल सिंह, बटोरन साहनी, रंजीत साह, सिकन्दर सिंह, सियाराम राय, राजेश साहनी, श्रीराम साहनी, कपिल पासवान, चंन्द्रकान्त सिंह, ललित सिंह, राजेश सिंह, ललन सिंह, नीरज साहनी व चंदन सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।