Dhanbad News: धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने मुख्य आरोपी और झारखंड के पूर्व मंत्री संजीव सिंह को सभी आरोपों से बरी कर दिया है. इस फैसले के बाद न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, बल्कि नीरज सिंह के समर्थकों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
21 मार्च 2017 को धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस नीरज सिंह हत्याकांड में उनके अंगरक्षक और सहकर्मी भी मारे गए थे. घटना के बाद संजीव सिंह समेत कई अन्य के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने संजीव सिंह को मुख्य आरोपी मानते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था.
Also Read: Patna News: Patna PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, OPD सेवा पूरी तरह बाधित
लंबी सुनवाई और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने साक्ष्य के अभाव में संजीव सिंह को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया. अदालत का मानना है कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में विफल रहा. कोर्ट के इस फैसले के बाद धनबाद समेत पूरे झारखंड में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. संजीव सिंह के समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताया, जबकि नीरज सिंह के परिवार और समर्थकों ने नाराजगी जताई.