Saraswati Puja : सनहपुर में बसंत पंचमी का पावन पर्व पूरी श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के छोटे-छोटे भाई-बहन, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे. पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती की आराधना के साथ हुई। विद्यालय प्रबंधकारी समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय को रंग-बिरंगे फूलों और सजावटी वस्तुओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था। छोटे-छोटे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही सक्सेस पॉइंट स्कूल के संस्थापक सुबोध शर्मा ने कहा इस पावन आयोजन ने पूरे विद्यालय परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक समृद्धि से भर दिया। बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार ने शिक्षा और संस्कार के इस महापर्व को संकल्प और समर्पण के साथ मनाया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]











