Ranchi News : जामताड़ा से BJP प्रत्याशी सीता सोरेन ने सरना धर्म कोड(Sarna Dharma Code) को लेकर बड़ा बयान दिया है…सीता सोरेन ने कहा है कि सरना धर्म कोड पर विधानसभा से प्रस्ताव को केन्द्र को भेज दिया गया…लेकिन उसके बाद राज्य सरकार चुप्पी साधे बैठी रही…सीता सोरेन ने कहा कि सरना धर्म कोड बड़ा और मुद्दा है…एक दिन BJP ही सरना धर्म कोड लेकर आएगी…
यह भी पढ़े: Ramgarh में यात्री बस शिवम् में अचानक लग गई आग, पूरी बस जलकर राख