Satyaprabha Hospital Giridih : गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ में निर्माणाधीन सत्यप्रभा अस्पताल (Satyaprabha Hospital ) के सेप्टिक टैंक से गुरुवार की रात एक युवक का शव बरामद किया गया है।
मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी मनीष कुमार(Manish Kumar) 19 वर्ष के रूप में हुआ है। घटना की सूचना के मिलने के बाद सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को टैंक से निकालकर जब्त कर लिया।
स्थानीय लोगों की माने तो बदबूदार दुर्गंध फैलने के कारण वहां भवन में काम कर रहे मजदूरों ने खोजबीन किया और इसकी सूचना मालिक को दी। जिसके बाद मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकलवाया। निर्माणाधीन अस्पताल में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 14 अक्टूबर से वह गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। बताया कि वह निर्माणाधीन अस्पताल में अपने चाचा विश्वनाथ दास के साथ वायरिंग का काम करता था।