Jayanagar News: रक्तदान को यूं ही महादान नहीं कहा जाता। जरूरत के समय खून देकर किसी की जान बचाना बहुत बड़ा काम है। मां अन्नपूर्णा समिति, जयनगर के सुजीत कुमार ने रक्तदान कर मेदांता अस्पताल, पटना में एक जरूरतमंद मरीज की जान बचायी.बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजन से ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध कराने को कहा.इसकी जानकारी संस्था के अमित कुमार राउत को आनंद कुमार पूर्वे ने दी और उन्होंने उनसे रक्त उपलब्धता या डोनर के लिए अनुरोध किया. इसके बाद संस्था के सुमित कुमार राउत के परिजनों ने रक्त अनुरोध से संबंधित सारी जानकारी जुटाई और रक्त की तलाश की.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
रक्त आपूर्ति का अनुरोध प्राप्त होने के बाद, सुमित कुमार राउत ने अपनी संस्था माँ अन्नपूर्णा समिति से रक्त की खोज शुरू कर दी। इसके बाद संस्थान के सदस्य और पटना से पढ़े सुजीत कुमार रक्तदान करने को तैयार हो गये.गुरुवार की देर शाम अस्पताल पहुंचकर आनंद कुमार पूर्वे की मौजूदगी में उन्होंने मरीज की मदद की और एक यूनिट रक्तदान कर उसकी जान बचायी.इस मौके पर सदस्य सुजीत कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान बहुत जरूरी है. जब हमारी संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन होता है तो हम सभी सदस्य रक्तदान करते हैं। लेकिन मेरे लिए यह पहली बार है कि मैं किसी मरीज के लिए रक्तदान कर रहा हूं, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट











