School Girl Kidnapped: राजधानी रांची के चुटिया इलाक़े से बुधवार की सुबह एक 11 वर्षीय स्कूली छात्रा के अपहरण की सनसनीख़ेज़ वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। मासूम बच्ची अपने घर से स्कूल जाने के लिए ई-रिक्शा में निकली थी तभी नक़ाबपोश अपराधियों ने फ़ायरिंग करते हुए बीच सड़क पर उसका अपहरण कर लिया।यह घटना सुबह क़रीब 7:30 बजे की है जब बच्चे स्कूल जाने के लिए चुटिया स्थित अपने घर से निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन नक़ाबपोश बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही ई-रिक्शा स्कूल की ओर बढ़ा बदमाशों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और 3 राउंड फ़ायरिंग की। इलाक़े में अफ़रा-तफ़री मच गई जिसके कारण वहां डर का माहौल बन गया।हमलावरों ने बच्चे को ज़बरदस्ती दूसरी ई-रिक्शा में बैठाया और मौक़े से फ़रार हो गए। चुटिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आई। सभी थानों और आस पास के ज़िलों को हाई अलर्ट पर रखा गया। विशेष जांच टीम का गठन किया गया और बच्ची को ढूंढने के लिए –की प्रक्रिया तेज कर दी गई।
रामगढ़ के कुज्जू में मिली बच्ची
पुलिस की सक्रियता और चौकसी के कारण अपराधी ज़्यादा दूर नहीं जा सके। अपहरणकर्ताओं को जब लगा कि वे पुलिस की घेराबंदी में फंस सकते हैं तो उन्होंने बच्ची को रामगढ़ ज़िले के कुज्जू इलाक़े में छोड़ दिया और फ़रार हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौक़े पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित अपने क़ब्ज़े में ले लिया। बाद में उसे मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल ले जाएगा और परिजनों को सौंप दिया गया।
फ़िलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की पहचान करने और उन्हें गिरफ़्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। रांची और रामगढ़ ज़िले की पुलिस संयुक्त रूप से इस केस की जांच कर रहे हैं।पुलिस का दावा है कि अपराधियों के कुछ सुराग़ मिले हैं और जल्द ही गिरफ़्तारी की जा सकती है।
राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया
इस वारदात के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आम लोगों में डर का माहौल है।वहीं विपक्षी दलों ने क़ानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। परिवारिक सदस्यों ने बच्ची को सकुशल वापस लाने पर पुलिस का आभार जताया है, लेकिन साथ ही मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर सख़्त सजा दी जाए। रांची जैसे शहर में दिनदहाड़े बच्ची का अपहरण यह दर्शाता है कि अपराधी कितने बेख़ौफ़ हो गए हैं। हालांकि पुलिस की तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद किया जाना एक राहत भरी ख़बर है। अब देखना है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ पाती है या नहीं।