Bhagalpur News: भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कोवाली मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. मृतक की पहचान छोटू कुरेशी के रूप में हुई है. युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया.
युवक का शव मिलने की खबर से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है और हत्या या अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
Also Read: Darbhanga News: जाले में ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी, पहले भी दो बार हो चुकी है इस दुकान में चोरी