Munger News : मुंगेर नगर निगम वार्ड नंबर 36 संदलपुर में इन दिनों सड़क व नाले का निर्माण कार्य चल रहा है वार्ड नंबर 36 के वार्ड पार्षद पति ने सड़क निर्माण से पहले सीवरेज लाइन (Sewerage Pipe) डालने डालने की मांग की मांग की है। मुंगेर नगर निगम के वार्ड 36 के गर्मीणो ने DMअवनीश कुमार सिंह से मांग किया है कि सड़क निर्माण कार्य को तत्काल रोक कर सिवरेज (Sewerage Pipe) का कार्य करवाया जाऐ। ताकि सरकार को आर्थिक ना उठाने परे।
पूर्व वार्ड पार्षद धंर्जय कुमार उर्फ डिके ने कहा कि यदि समय रहते इस पर ध्यान न किया तो सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सड़क का निर्माण तो प्रशंसनीय है, लेकिन सड़क निर्माण से पहले सीवरेज लाइन (Sewerage Pipe) को डाला जाए। अगर ऐसा न हुआ तो पाइप लाइनों की होने वाली रोड क्रॉसिंग से रोड फिर से तोड़नी पड़ेगी। जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान होगा।
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे लालू यादव, कहा बिल्कुल गलत हैं