Miss Universe Bihar 2025: मिस यूनिवर्स बिहार 2025 डॉ शांभवी झा को पहली बार मधुबनी के एक निजी होटल में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ अश्विनी कुमार समेत जिले के विभिन्न हिस्सों से आये सामाजिक लोग भी शामिल हुए. वही प्रेस को जानकारी देते हुए मिस यूनिवर्स बिहार डॉ शांभवी झा ने बताया कि मैं बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हूं और मेरे माता-पिता दोनों शिक्षक हैं और मेरी बहन आईआईटी में पढ़ रही है. मधुबनी की भूमि प्राचीन काल से ही शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में प्रसिद्ध रही है।
मिस यूनिवर्स बिहार डॉ शांभवी झा के सम्मान में जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे सदर सीडीओ अश्विनी कुमार ने उनकी खूब तारीफ की और उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी. मिस यूनिवर्स बिहार की ये डॉक्टर शांभवी झा बनी डेंटिस्ट ब्यूटी क्वीन… मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व.
Also Read: सीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में अवैध शुल्क वसूली का मामला गरमाया, जेयूटी कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन
बिहार की बेटी डॉ. शांभवी झा ने मिस यूनिवर्स बिहार 2025 का खिताब जीतकर मधुबनी समेत पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। मधुबनी की रहने वाली शांभवी झा अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। पटना में हुए ऑडिशन में उन्होंने अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया. सम्मान समारोह का आयोजन मधुबनी के एक निजी होटल में किया गया. अभिनंदन समारोह के बाद डॉ शांभवी झा के सम्मान में एक रोड शो भी निकाला गया.