Madhubani News : जिले के पलिवार गांव में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन जिला इकाई मधुबनी द्वारा शशिभूषण यादव जी की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सर्वदलीय सभा की अध्यक्षता अमरनाथ झा ने किया। सर्वदलीय सभा को संबोधित करते सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा कि स्व शशिभूषण यादव छात्र संगठन एसएफआई से राजनीतिक जीवन शुरू करनेवाले क्रांतिकारी नेता के साथ समाजसेवी,कर्मठ मार्क्सवादी चिंतक, नेता के साथ वरीय अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव मधुबनी जिला अधिवक्ता संघ के बने,वह पुरा जीवन सादगी पूर्ण रहा।
उनके निधन से उनके प्रशंसक काफी दुखी हैं। वे मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहे। आज उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव विजय नाथ मिश्र ने कहा कि शशिभूषण यादव काफी हंसमुख, मृदुभाषी और लोगों से काफी स्नेह रखते थे. उन्होंने हमेशा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। कोर्ट में भी गरीबों को न्याय मिलना चाहिए. वह उन लोगों को भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध थे जिनके पास पैसे नहीं थे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.
वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि शशिभूषण यादव ने अपने जीवन के संघर्ष में मार्क्सवादी विचारधारा को अपनाया और वैज्ञानिक सोच के साथ-साथ समाजवादी धारा के नेताओं से उनका गहरा जुड़ाव था. वहीं, गणपति झा ने कहा कि स्वर्गीय शशिभूषण यादव घृणित और फासीवादी विचारधारा के विरोधी थे. वे पूंजीपतियों को दी जाने वाली कर छूट का मुखर विरोध करते रहे। समतामूलक समाज के पक्ष में सदैव सावधानी पूर्वक अपने विचार रखें। इस दौरान सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि शशिभूषण यादव जब छात्र थे तब राजनीति में काफी लोकप्रिय थे. वह पढ़ाई के साथ-साथ संघर्ष में भी विश्वास रखते थे। उनकी स्पष्ट समझ थी कि जन आंदोलन के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इस दौरान सीपीआई के मोती लाल शर्मा ने कहा कि कॉमरेड शशिभूषण ने बड़े-बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया और वे बहुत साहसी व्यक्ति थे. वह अपने क्रांतिकारी विचारों के लिए जाने जाते थे। वह अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।
सभा को संबोधित करने वालों में अधिवक्ता मधुबनी एसोसिएशन के महासचिव शिवनाथ चौधरी, सीपीएम जिला कमेटी सदस्य शशि सल्हैता, जीवन आनंद, तुफान यादव, पंकज चौधरी, सुजीत यादव, महेंद्र यादव, बीबी खातून समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मंच संचालन रामनरेश यादव ने किया.
सुमित कुमार राउत