Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का गायघाट थाना परिसर शुक्रवार को उस समय विवाह मंडप में तब्दील हो गया, जब पुलिसकर्मी और ग्रामीण एक प्रेम कहानी को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए। गायघाट थाना क्षेत्र के ब्रहतरा गांव के दीपक कुमार और पियर थाना क्षेत्र की एक लड़की के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लड़की का आरोप है कि दीपक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और उसके आधार और वोटर कार्ड में अपना नाम उसके पति के तौर पर दर्ज करा दिया, लेकिन शादी से बचता रहा. शुक्रवार सुबह युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने की जिद पर अड़ गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।
कई घंटों की बातचीत के बाद दोनों परिवार राजी हो गए और दीपक और लड़की की शादी थाना परिसर में स्थित मंदिर में करा दी गई. मंगल गीतों और ग्रामीणों की शुभकामनाओं के बीच ( प्रेम कहानी ) दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि परिवार की सहमति से शादी हुई और इसके बाद पीआर बांड पर दोनों को छोड़ दिया गया.
Also Read: Darbhanga News: बस स्टैंड गोलीकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, घर पर चिपकाया इश्तेहार