Ranchi News: झारखंड के महान नेता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। गुरुजी का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से शाम क़रीब 8 बजे मोरहाबादी स्थित उनके आवास लाया गया। यहां देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आज मंगलवार की सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा में लाया जाएगा, जहां विधायकों, मंत्रियों और अन्य विशिष्ट जनों के अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक पार्थिव शरीर रखा जाएगा। इसके पश्चात अंतिम यात्रा रामगढ़ ज़िले के पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गुरुजी के सम्मान में राजधानी रांची में विशेष ट्रैफ़िक व्यवस्था लागू की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अंतिम यात्रा मार्ग में सहयोग करें और अनावश्यक रूप से वाहनों से आवाजाही न करें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। वहीं रांची, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और अन्य व्यापारिक संगठनों ने दिवंगत नेता के सम्मान में दुकानें बंद रखने की अपील की है।
Also read: Muzaffarpur News: रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 38 मोबाइल फोन बरामद किये
इसके अलावा आज मंगलवार को राजभवन से विधानसभा तक और कांके रोड से रिंग रोड तक के मार्ग पर छोटे बड़े मालवाहक वाहनों ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। रांची पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान इन मार्गों का उपयोग करने से बचे और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि अंतिम यात्रा में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
राज्य सरकार द्वारा सौ की इस घड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है। शिबू सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और सामाजिक आंदोलन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।