Shot fired at a Wedding Ceremony : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना छेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में भोज खाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे ताजपुर पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सुचना मिलने के बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय सदल बल सदर अस्पताल पहुंचे और अपने स्तर से जांच शुरू कर दिए हैं। मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मुहल्ला निवासी 22 वर्षिय मो अमन उर्फ डेविड के रूप में की गई है। घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में (wedding ceremony) बारात जाने से पूर्व आयोजित भोज के दौरान एक युवक आया और अमन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक से अधिक गोली उसे लग गयी और वह घटना स्थल पर ही गिर गया।

जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के संबंध में एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एक युवक की एक से अधिक गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर छापामारी शुरु कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read : Giridih Swati Factory में मशीन में फंसकर हुई मशीन ऑपरेटर की मौत