Shravani Mela 2025: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पूरे देश भर से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने देवघर में शिवलिंग पर जलअभिषेक किया। प्रशासन के अनुसार सोमवार को 3, लाख से अधिक कावरियों ने बाबा पर जलार्पण किया।
सुबह 4:07 बजे जैसे ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुला, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलार्पण की शुरुआत हो गई। कावरियों की लंबी क़तार कुमैठा स्टेडियम तक जा पहुंची ,जो मंदिर से क़रीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है। श्रद्धालुओं ने ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ बाबा की नगरी को गूंजा दिया।
श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक व्यवस्था की थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफ़िक कंट्रोल से लेकर जलापूर्ति, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा और लाइन प्रबंधन तक की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । DC, SP सहित अन्य वरीय अधिकारी ख़ुद भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे।
Also read: BIHAR: डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग के ACS पद से दिया इस्तीफ़ा
इस बार मेले में कई सुविधाओं को लेकर और अधिक बेहतर किया गया है। विशेष रूप से “इन्द्र वर्षा” मिस्ट कूलिंग सिस्टम, सेवा केंद्र, पेयजल टंकी, स्वास्थ्य शिविर एवं महिला सहायता बूथ जैसी सेवाओं की व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके।
कावरियों का यह उत्साह और श्रद्धा देखकर यह स्पष्ट है कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी में आस्था की गंगा निरंतर बह रही है। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर उमड़ी यह भीड़ न केवल आस्था का प्रतीक रही, बल्कि प्रशासन के चुस्त – दुरुस्त व्यवस्था की भी परीक्षा बन गई, जिसे सफलतापूर्वक संभाला गया