Shravani Mela 2025: सावन की शुरुआत के साथ ही श्रावणी मेले का शुभारंभ हो चुका है। देश भर से लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए सुल्तानगंज पहुंचते हैं और कावड़ लेकर बाबाधाम देवघर की यात्रा पर निकल रहे हैं ।श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों ने विशेष तैयारियां की है।
फ़्री में ठहरने की व्यवस्था
सुल्तानगंज में इस बार कावरियों के लिए कई स्थानों पर मुफ़्त रुकने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रमुख स्कूलों और कॉलेज परिसरों के अस्थायी विश्राम स्थलों में बदल दिया गया है, साथ ही नगर परिषद मैदान, रेलवे स्टेशन के पास और कांवर पथ के किनारे कई स्थानों पर वाटरप्रूफ़ टेंट लगाया गया है। साथ ही धर्मशालाएं और सामुदायिक भवनों को भी कावरियों के लिए खोला गया है जहां वे मुफ़्त में ठहर सकते हैं।
बारिश के मौसम को देखते हुए इस बार प्रशासन ने विशेष तौर पर वॉटरप्रूफ़ टेंट की व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालु भीगने से बच सके और आराम से विश्राम कर सके। इन टैंटों में चारपाईयों की व्यवस्था है, पीने के पानी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा भी लगाए गए हैं,ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।
Also Read: Free Electricity In Bihar: नीतीश सरकार बिहार में 100 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की तैयारी में…
सिर्फ़ प्रशासन ही नहीं, बल्कि कई स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय सामाजिक समूह की कावरियों की सेवा में जुटे हुए हैं ।कई जगहों पर मुफ़्त भोजन जैसे (लंगर), मेडिकल चेकअप, विश्राम स्थल जैसी सेवाएं दे रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ठहरे और अवैध या असुरक्षित स्थानों पर न रुकें । साथ ही सफ़ाई बनाए रखने और सहयोग करने की भी अपील की गई है।
श्रावणी मेला में लाखों काँवरियों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज में इस बार अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। मुफ़्त आवास, सुरक्षित यात्रा मार्ग और सेवा के लिए तत्पर प्रशासन इस बार श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ।