Darbhanga News: खबर बिहार के मिथिलांचल से हैं जहां पुनौराधाम में माता सीता की जन्म स्थली में शुक्रवार को भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का आधारशिला रखने सह शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर गुरुवार को क्षेत्र के अंटौर गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति व संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया ।
मौके पर मौजूद सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद मिथिलाचंल क्षेत्र के पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी है. इसका आयोजन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार संयुक्त रूप से करेंगे. जिसके बाद न सिर्फ पूरे मिथिला क्षेत्र बल्कि सनातनियों में भी खुशी फैल जायेगी.
पप्पू सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनने से भी सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में पूरी खुशी है. यह इसलिए नहीं मिला क्योंकि माता सीता की जन्मस्थली और भगवान श्री राम की ससुराल में माता सीता और प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाने की आशा अधूरी थी। जो अब पूरा होने जा रहा है.
इससे पहले मंदिर परिसर में कुल 151 दीप जलाने के बाद संध्या आरती कर माता सीता और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे के बीच खुशी का इजहार किया गया। मौके पर राम जानकी मंदिर के महंत श्याम सुंदर दास, मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया व गंगा प्रसाद यादव, गंगाराम सहनी, चंदन ठाकुर, अशोक सदा, प्रभाकर झा, पिंटू झा, उदय शंकर चौधरी, रजनीश झा, रामसागर ठाकुर, पंकज कंठ, सुधीर सिंह, ललितमोहन मिश्रा, निभा देवी, दिगंबर यादव और मुनींद्र यादव, सोनिया देवी, ब्रजेश झा और प्रकाश सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Also Read: Air India News: एयर इंडिया का बड़ा क़दम, पायलट और क्रू के लिए मेंटल हेल्थ ऐप लॉन्च













