Pahalgam Terror Attack : हाल में ही हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पड़ेगी मुल्क के खिलाफ कई फैसला लिए है । बीते रात उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया बैन कर दिए। ये खबर काफी चर्चा का विषय बना कई लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख रील, वीडियो और पोस्ट के जरिए प्रकट कर रहे है। हालांकि कैसे लोगों का मानना है कि इसमें पाकिस्तानी कलाकारों का कोई दोष नहीं है वहीं कैसे लोग सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे है । आपको बता दे कि हानिया आमिर , महिरा खान , सेजल अली, अली जफर, समेत कई अन्य कलाकारों का अकाउंट सोशल मीडिया और ना दिखेंगे और ना ही आप उससे फॉलो कर सकेंगे।
अकाउंट इस नोट अवेलेबल इन इंडिया
इंस्टाग्राम सोशल मीडियो का एक प्रमुख सूत्र है जा आप देश भर में किसी का भी पोस्ट देख सकते है और उससे जुड़ सकते है। आपको बता दे कि पाकिस्तानी सेलेब्स भारत में काफी मशहूर है । उनके ड्रामे भारत में सबसे ज्यादा देखा जाता है । लोग उनके लगे अपडेट के जुड़े रहने के लिए उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे । इन सेलेब्स का एक बड़ा फैन फॉलोइंग भारत से था । इनकी इंस्टाग्रा पर सर्च करने के बाद ” अकाउंट इस नोट अवेलेबल इन इंडिया ” लिखा था साथ ही इसका कारण लिखा ” ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए एक कानूनी अनुरोध संकलित किया है”
इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब चैनल भी बैन
जम्मू कश्मीर में हुए इस आतंके हमले के बाद भारत और पाक के तनातनी का भुगतान अब सोशल मीडियो प्लेटफार्म कर ही है । भारत सरकार ने यूट्यूब चैनल और यूट्यूबर्स पर भी प्रतिबंध लगाई है। शोएब अख्तर , आरजू काज़मी और सैयद मुजम्मिल शाह के पाकिस्तानी चैनल पर बैन लगाई। इससे सर्च करने पर “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह कंटेंट मौजूदा वक्त में इस देश में उपलब्ध नहीं है. ऐसा कुछ दिख रहा है।
यूटयूब चैनल के साथ साथ न्यूज चैनल पर भी प्रतिबंध लगाया गया । इसमें डॉन न्यूज , जो न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज जैसे कई चैनल शामिल है।
अब नहीं देख सकेंगे पाक ड्रामे का नए एपिसोड
भारत सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ पाकिस्तानी ड्रामा चैनल को भी ब्लॉक कर दिया। एआरआई डिजिटल, हर पल जियो ,, और हम टीवी जैसे कई लोकप्रिया चैनल को ब्लॉक होने के बाद इंडियन फैंस काफी मायूस है। कई लोगों इसके स्पोर्ट में ही लेकिन कैसे लोग इसके विरोध कर रहे है। भारतीय दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से देखे जाने वाले इन चैनलों पर अब एक संदेश दिखाया जा रहा है: “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
ALSO READ – Maiya Samman Yojana : सारठ में मैया सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन